बुरो जो देखण मै चला , बुरो न मिल्या कोय।। Sant Ki Vaani...

बुरो जो देखण मै चला...Story...#DBF
बुरो जो देखण मै चला , बुरो न मिल्या कोय...
_____________________
एक राजा को जब पता चला कि मेरे राज्य मे एक ऐसा व्यक्ति है जिसका सुबह-सुबह मुख देखने से दिन भर भोजन नही मिलता है।
सच्चाई जानने के इच्छा से उस ब्यक्ति को राजा ने अपने साथ सुलाया। फिर...

दुसरे दिन राजा की ब्यस्तता ऐसी बढ़ी कि राजा शाम तक भोजन नही कर सका ।
इस बात से क्रुद्ध होकर राजा ने उसे तत्काल फाॅसी की सज़ा का ऐलान कर दिया।
आखिरी इच्छा के अंतर्गत उस ब्यक्ति ने कहा - " राजन - मेरा मुँह देखने से आप को शाम तक भोजन नही मिला , किंतु आप का मुँह देखने से मुझे मौत मिलने वाली है।"
इतना सुनते ही लज्जित राजा को संत वाणी याद आ गई....
बुरो जो देखण मै चला , बुरो न मिल्या कोय।
जो दिल ढूढ्यो आपणो , मुझ सो बुरो न कोय ।।

Comments

Popular posts from this blog

वाह रे मानव तेरा स्वभाव...विचित्र दुनिया का कठोर सत्य... | Waah re Insaan...

जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं... Jindagi Hai Chhoti Har Pal Mein Khus Hun...

रैपिडेक्स छत्तीसगढ़ी स्पीकिंग कोर्स | अंग्रेजी से छत्तीसगढ़ी | English to Chhattisgarhi