प्रेरणादायक कहानी : मैनेजमेंट लेसन | Inspirational Story: Management Lesson

•••••मैनेजमेंट लेसन•••••
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..
तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..
कुत्ते की सांस रूक गयी...
"आज तो काम तमाम मेरा..!"
फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ ☠ पड़ी देखी...

वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया..
और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा,
और जोर जोर से बोलने लगा...
"वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है..."
एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"
और उसने जोर से डकार मारी...
इस बार शेर सोच में पड़ गया...
उसने सोचा-
"ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागने मे ही भलाइ है !"
और शेर वहां से जान बचा के भाग गया...
पेड़ पर बैठा एक बन्दर  यह सब तमाशा देख रहा था...
उसने सोचा यह अच्छा मौका है,
शेर को सारी कहानी बता देता हूँ...
शेर से दोस्ती भी हो जायेगी,
और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जायेगा...
वो फटाफट शेर के पीछे भागा..
कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई लोचा है..
उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी, की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है...
शेर जोर से दहाडा -
"चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ"...
और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल दिया...
कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसके आगे जान का संकट आ गया,
मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l
और जोर जोर से बोलने लगा..
"इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !"
यह सुनते ही शेर ने बंदर को वही पटका और वापस पिछे भाग गया ।
Moral 1:-Don‘t loose your confidence in the difficult conditions.♥
♥Moral 2:-Be a Smart Worker rather than a Hard Worker.♥
♥Moral 3:-There are many such monkeys around us, try to identify them.:)♥
♦Happy Living♦
_______________________________________
___Search Key___
Moral Story In Hindi, Life Quotes, Suvichar, Inspirational Story, Motivational Thoughts & Story, Moral Story, Prerak Kahani, Life Story, Management, DevBhartiFun, Lesson Of Life,
__Useful Links For You__

Comments

Popular posts from this blog

वाह रे मानव तेरा स्वभाव...विचित्र दुनिया का कठोर सत्य... | Waah re Insaan...

जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं... Jindagi Hai Chhoti Har Pal Mein Khus Hun...

रैपिडेक्स छत्तीसगढ़ी स्पीकिंग कोर्स | अंग्रेजी से छत्तीसगढ़ी | English to Chhattisgarhi