Story: दिल छु लेगी ये प्रेम कहानी | वो मौत बड़ी सुहानी होगी,जो दिलबर के प्यार में...

दिल छु लेगी ये प्रेम कहानी
.

एक लड़के की कहानी दोस्तों मैं सुनाता हूँ,
.
बदनसीबी किसे कहते है ये आपको बताता हूँ।
.
सीधा साधा था वो लड़का मोहब्बत
से कोसो दूर था।
.
अपने आप में ही और बादशाहो
की तरह मस्ती में चूर था...

.
.
वक़्त बुरा आया कि उस बदनसीब को एक
शहज़ादी भा गयी,
.
तमाम खुशियाँ उसकी मोहब्बत खा गयी।
.
दिन रात उसके ही ख्वाबो में गम
सा वो रहने लगा,
.
आस-पड़ोस दोस्त-समाज उसे
पागल कहने लगा।
.
.
लड़की को भी उस पागल की
मोहब्बत रास आ गयी,
.
क्या पता था खुशियों की शक्ल में
बदकिस्मती दोनों की आ गयी।
.
.
इस बात की भनक लड़की के माँ-
बाप को थी पड़ चुकी थी,
.
बाहर आना जाना बंद हुआ घर में
ही जेल की तरह वो रहने लगी।
.
इधर वो लड़का सब बातो से
अन्जान उसके लिए था तड़प रहा,
.
शहर-शहर गली-गली उसके लिए
फ़क़ीर की तरह था भटक रहा।
.
लड़की ने डर के मरे उसे
अपना पता भी ना बताया था कभी,
.
कभी ज़रूरत पड़ जाएगी इस बात
का ख्याल लड़के के दिमाग में
भी ना आया था कभी।
.
.
वक़्त के साथ ज़ख़्म भरते है ये सुना
था सबने,
मगर लड़के का ज़ख़्म दिनों दिन
था बढ़ने लगा।
.
.
ना भूख लगती थी ना सोया
ही जाता था,
.
उसकी जुदाई में लड़का बे-मौत
मरने लगा था।
.
इश्क़ एक और माँ की गोद सुनी
कर गया,
.
तड़पते हुए उसका नाम रटते लड़का
बे-मौत था मर गया।
.
लड़की को आज भी ना उसने कोसा था,
.
उसकी मजबूरी होगी कोई बस
यही दिल में उसने सोचा था।
.
.
मरने के बाद उसके साथ एक अजब
खेल हुआ, जिस्म मिलते है
ज़िंदा रह कर उनकी रूहो का मर
कर मेल हुआ।
.
.
जब मर करके ऊपर पहुँचा तो लड़के
के होश उड़ गए,
.
जितने भी सहे थे उसने सब दुःख
उसके उतर गए।
.
लड़की पहले से खड़ी स्वर्ग के
दरवाजे पे उसका इंतज़ार कर रही थी,
.
कब आएगा मेरा दिलबर इसी
बात को सोच कर मर रही थी।
.
मोहब्बत के इतिहास में शायद
पहली बार ऐसा हुआ था,
.
ये जिस्मो का नहीं आत्माओ
का मिलन हुआ था।
.
.
इसलिए किसी शायर ने बहुत खूब कहा है-
.
वो मौत बड़ी सुहानी होगी,
जो दिलबर के प्यार में आनी होगी...!!
_________________________________

Comments

Popular posts from this blog

वाह रे मानव तेरा स्वभाव...विचित्र दुनिया का कठोर सत्य... | Waah re Insaan...

जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं... Jindagi Hai Chhoti Har Pal Mein Khus Hun...

रैपिडेक्स छत्तीसगढ़ी स्पीकिंग कोर्स | अंग्रेजी से छत्तीसगढ़ी | English to Chhattisgarhi